अम्बेडकर की मूर्ति अज्ञात उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़ी गयी


वाराणसी- हरहुआ चोलापुर थाना अंतर्गत मुर्दाहा चौकी के अधीन औरा बाजार में स्थित एक अमबेडकर की मूर्ति को अवांछनीय तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह औरा गांव भोजुवीर-सिंधौरा मार्ग पर ही स्थित है।इसी बाजार में स्थापित अम्बेडकर की मूर्ति को रात में तोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया गया।सुबह स्थानीय लोगो को जब मूर्ति टूटने की जानकारी मिली तो पूरा समुदाय चक्का जाम कर अनशन व नारेबाजी शुरू कर दिया।इसकी जानकारी जैसे ही चौकी व थाना पुलिस को मिली तो तुरंत थाना प्रभारी श्री हरि नारायण पटेल पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे।साथ ही इसकी सूचना अपने उच्चधिकारियों को भी दिया। मौके पर तहसीलदार सदर श्री रविशंकर,नायब तहसीलदार वंदना मिश्र भी घटनास्थल पर फुव्ह चुके है।ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि इसके पहले अवांछनीय तत्वों द्वारा 2004 में भी मूर्ति तोड़ी गयी थी।तब भी दूसरी मूर्ति अम्बेडकर की लगाई गयी थी।और आज भी लोगो को प्रशासन द्वारा समझाया जा रहा है कि अम्बेडकर की दूसरी मूर्ति लगाएंगे।और मूर्ति तोड़ने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया।इस घटना की लिखित शिकायत इस गांव की प्रधान श्री मती विद्योत्मा देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया।प्रदर्शन करने वालो में प्रधानपति संजय कुमार,बसपा जोन इंचार्ज व पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार,हरिश्चंद्र गौतम, अनिल कुमार, राहुल, सिद्धार्थ, अमरजीत, रणजीत,पूर्व प्रधान औरा राधेश्याम भारती, कृपा, अजय कुमार, धनंजय कुमार, मनोज, राजेन्द्र आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट