मास्टर एकेडमी ने दुर्गागंज एकेडमी को 72 रनों से हराया

सुरियावां, भदोही ।। सुरियावा क्षेत्र के मेढ़ी के मैदान पर मास्टर क्रिकेट एकेडमी व दुर्गागंज क्रिकेट एकेडमी के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया जिसमें मास्टर क्रिकेट एकेडमी दुर्गागंज को 72 रनों से हरा दिया टास मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 25 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए जिसमें विपुल ने 36 रन, सोहेल ने 22 रन, निहाल शुक्ला ने 21 रन, प्रदीप 21 रन, अजय 12 का योगदान किया। दुर्गागंज एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आफताब को 3 विकेट आसिफ को दो विकेट अजय विजय अंशु को 1-1 सफलता प्राप्त हुई जवाब में उतरी दुर्गागंज की टीम 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी दुर्गा गंज की तरफ से मेहताब ने 23 रन विजय 18 रन तथा गोलू ने 1-1 रनों का योगदान किया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नहीं कर सका मास्टर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल को 4 विकेट, मोहम्मद सोहेल को 2 विकेट, अजय, निहाल व प्रदीप को एक-एक सफलता है प्राप्तहुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट