सड़क दुर्घटना मे महिला कि मौत

वाराणसी ।। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत मेहंदीगंज कोकोकोला फैक्टरी के पास आज दोपहर लगभग दो बजे  बेबीपुर निवासी  कुसुम उपाध्याय (45वर्ष) अपने भतिजे महेश पाठक के साथ बाइक पर सवार होकर औराई से रोहनिया शादी में शामिल होने मायके जा रही कि पिछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुसुम की बाइक में  जोरदार टक्कर मार दी जिसमें कुसुम की मौके पर ही मौत हो गयी तथा महेश भी घायल हो गये मौके से ट्रक चालक गाड़ी सहित भाग निचला मृतक महिला को दो सन्तान है  एक पुत्र दिपक तथा पुत्री वेबी  है  सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया ।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को  पोस्टमाडम हेतु भेज दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट