पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के नये रेल प्रवन्धक विजय कुमार पंजियार बनाये गये

वाराणसी ।। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न में वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया इसके पूर्व आप चीफ इंजीनियर/निर्माण/मेट्रो रेलवे/कोलकाता के पद पर कार्यरत थे ।   

31 अगस्त,1966 को जन्मे विजय कुमार पंजियार ने बी.टेक(Civil Engg) आई.टी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U) से 1987 में प्राप्त की है । विजय कुमार पंजियार भारतीय रेल सेवा में IRSE( Indian Railway Services of Civil Engineering) के माध्यम से वर्ष 1988 में आये । आप ने रेल सेवा का आरंभ सहायक मंडल इंजीनियर/बंडेल/पूर्व रेलवे/हावड़ा मंडल से किया । तत्पश्चात वे मंडल इंजीनियर/सियालदह/पूर्व रेलवे ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-२/सियालदह/पूर्व रेलवे, डिप्टी चीफ इंजीनियर/प्लानिंग/पूर्व रेलवे ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय/आसनसोल ,डिप्टी चीफ इंजीनियर/निर्माण/सियालदह, मुख्य परियोजना प्रबंधक /डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर लिमिटेड/कोलकाता, चीफ इंजीनियर/निर्माण/मेट्रो रेलवे/कोलकाता के विभिन्न पदों पर अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है आप रेलवे के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय है।आपको प्रशासन एवं प्रबंधन का गहन अनुभव है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट