सड़क  दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत,चालक हिरासत में

वाराणसी ।। हरहुआ बड़ागाँव थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी हरहुआ अंतर्गत सुबह साढ़े 5 बजे ट्रक व् मालवाहक मैजिक से कुचलकर व् धक्के से मौत हो गई। हरहुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव व् ट्रक को चालक समेत कब्जे में ले लिया। 

घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के आधार पर कल्लीपुर निवासी शान्ति देवी उम्र 38 वर्ष अपने भाई के साथ दुपहिया वाहन से जा रही थी कि ट्रक ने धक्का मारी वः चक्के के नीचे आ गई और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।चालक गोपीनाथ को ट्रक सहित पुलिस कब्जे में ले लिया। दूसरी घटना काजीसराय बाजार में मालवाहक टैम्पो के धक्के से अमित गुप्ता उम्र 16 वर्ष की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। टैम्पो चालक भाग निकला। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया।परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट