बारात से बाईक चोरी से मचा हड़कम्प,जांच मे जुटी पुलिस

भदोही ।। भदोही जनपद मे बाईक चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रहा चोरो का हौसला ईतना बुलंद है की पुलिस प्रशासन का कोई डर भय नही रहा गया घटना यह है की सुरियावा क्षेत्र के  ग्राम-महजुदा हरिशंकर यादव के लड़के की  बारात ग्राम-बलभद्र पुर बैजनाथ यादव के यहा गयी थी वही महजुदा निवासी-राम अछैबर यादव की बाईक हिरो स्पेलेंडर up66m4039 बारात के पंडाल मे खड़ी थी कुछ समय बाद जब राम अछैबर यादव की   बाईक नही दिखायी दिया उनके होश उड़ गये तब तत्काल पुलिस 100को छात्र नेता बृजेश यादव के सहयोग से  सूचना दी गयी वही पुलिस कार्यवाही मे जुट गयी है क्षेत्र के लोगो मे चोरी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट