योगीधाम से आये ऊंज थाना प्रभारी..

मुख्यालय पहुंचे विवेक उपाध्याय.!

भदोही - पुलिस-प्रशासन की सेवा डियुटी में तत्काल प्रभाव इतना हावी होता है कि शायद सोचनें का भी मौका नहीं मिलता है। कुछ ऐसा ही हुआ भदोही के ऊंज थाना अंतर्गत जहां से थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय मुख्यालय पहुंच गये, वहीं गोरखपुर 'योगीधाम' से भदोही आये राजेश कुमार पांडेय ने बतौर थाना प्रभारी  चार्ज ले लिया है।

         गौरतलब है कि इन दिनों भदोही एसपी सचींद्र पटेल के नेतृत्व में विभिन्न थानों में एक से बढ़कर एक पुलिसिया टीम तैनात है। इसमें भी युवा चेहरों के साथ सुशिक्षित एवम् सुझबुझ वाले सहित मिलनसार थाना प्रभारियों की कमी नहीं है। ऊंज थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय के तबादले का पूर्ववत या आंतरिक कारण चाहे जो भी हो लेकिन क्षेत्रवासियों के मुताबिक ऊंज थाना क्षेत्र में उनकी भूमिका एक निर्विवाद एवम् प्रशासनिक कुशल थाना प्रभारी बतौर रही है। करीबन सिर्फ 6 महीनें में सक्रियता के मामले में निपुणता के कई प्रमाण वे क्षेत्रवासियों को सौप गये और जिसमें पिछले सप्ताह का 'शिशु जीवनदान' भी शामिल है, जिस पर एसपी सचींद्र पटेल ने भी प्रशंसा की थी। जनपदीय विभागीय अधिकारियों में वर्तमान छवि विवेक उपाध्याय की एक सराहनीय कार्यशैली बतौर उल्लेखनीय है। खैर..अब जहां खबर मिली है कि विवेक उपाध्याय भदोही मुख्यालय तैनात हुये हैं, वहीं गोरखपुर या यूं कहें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ 'योगीधाम' से स्थांतरित होकर राजेश कुमार पांडेय भदोही आये हैं और ऊंज थाना प्रभारी बतौर तैनात भी हो चुके हैं। पुलिस सुत्रों की मानें तो राजेश कुमार पांडेय को आपराधिक मामले सुलझानें में महारत हासिल है। पुलिसियां सेवा के दौरान डकैतों से मुठभेड़ एवम् डबल मर्डर जैसे मामलों की गुत्थी सुलझाने से चर्चा में रहे हैं। फिलहाल भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र को सर्वाधिक शांतिप्रिय एवम् धार्मिक सद्भाव प्रिय क्षेत्र भी माना जाता है और यहां थाना प्रभारी बतौर डकैती नहीं बल्कि चोरी एवम् जमीनी विवाद के मामले संज्ञान में ज्यादा होते हैं। इस संदर्भ में ज्ञानपुर सीओ बी के सिंह कहते हैं कि नये थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय भी ऊंज थाना क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और युवा तेज तर्रार बतौर क्राइम कंट्रोल के साथ क्षेत्रवासियों से जनसंवाद साधनें में भी माहिर हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट