चलती बस मे अचानक आग लगने से फैला धुंआ ,यात्रियों में हड़कंप

हरहुआ ।। बस से सफर करना भी अब  किसी जोखिम से कम नही। रविवार को जलालपुर से सवारी लेकर वाराणसी आ रही सिटी बस  यूपी 65 AT 3422 हरहुआ चौराहे पर पहुंची तो बस मे से अचानक आग लगने से धुआ निकलने लगा। 

बस मे बैठे यात्रियों मे धुंआ निकलने से अफरा तफरी मच गई।  चालक ने तत्काल बस रोककर सवारियों को  उतारना शुरू किया उधर स्थानीय ग्रामीणो ने पानी  डालकर  आग बुझाई। किसी की जनहानि नही हुई। लेकिन भीड़ जमा हो गई। चालक ने सुचना अधिकारियो को दी। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट