औराई बार्डर पर दर्दनाक हादसे में युवा की मौत

भदोही- औराई-गोपीगंज पुलिस थाना बार्डर पर आज शाम ट्रक से कुचलते ही एक मोटरसाइकिल सवार युवा की मृत्यु हो गई, जिसकी शिनाख्त इलाहाबाद के धीरज मिश्रा बतौर हुई है। 

     पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम साढ़े 4 बजे गोपीगंज-औराई थाना बार्डर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक 26 वर्षीय युवा ट्रक चपेट में आ गया। नटवा गांव के सामने हाईवे पर हुई इस घटना में मोटरसाइकिल सवार मृत्यु हो गई है। इस दुर्घटना की खबर मिलते ही दोनों थानों की पुलिस टीम तत्परता से पहुंची जहां मृतक की शिनाख्त हो गई है, जोकि मृतक धीरज मिश्रा पुत्र स्व सतीश चंद्र निवासी मेघीपुर थाना औराई हाल पता अल्लापुर थाना जार्ज टाउन इलाहाबाद पता चला है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट