*किसान को दी गई परम्परागत खेती करने की जानकारियां*




वाराणसी  हरहुआ विकास खण्ड के  पुआरी कला गांव  में चल रहे चार दिवसीय किसान पाठशाला के अंतिम दिन तकनीकी सहायक बच्चू लाल व् आनन्द मौर्य,के0के0 मौर्य ने किसानो को फसलो की बीमारियो व् उसके उपचार के साथ कृषि विविधीकरण की जानकारी देते हुए पशु पालन ,सब्जी खेती ,मत्स्य पालन की जानकारी दी। नकली यूरिया व् डाई के जाँच करने की तकनीक,रसायनों के रख रखाव प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियां,हैण्ड ग्लैब्स व् मास्क सहित हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोने,तेज धुप व् तेज हवा में प्रयोग न करने की सलाह दी। गिरिजेश कुमार पटेल ने पुआरी कला में डिवाइस मशीन से उर्वरक प्राप्त करने के तरीके राजेश चन्द्र मौर्य ने गन्ना के उन्नत खेती खरीफ कृषि रक्षा एवम् जल प्रबन्धन की जानकारी दी।बोले  आधुनिक खेती से ही लाभ सम्भव है। हरहुआ ब्लाक में पुआरी कला, कोहासि ,माधोपुर,दादुपुर ,आदमपुर,घमहापुर ,सरायकाजी,राजापुर,भोपापुर,शिवरामपुर ,कोइरान व् अटेसुआ में भी किसानो को सुबह 9बजे से साढ़े 10 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।प्रमुख रूप से सर्वेश कुमार,सम्पूर्ण कुमार,मनीष सिंह,अखिलेश सिंह,आनन्द कुमार मौर्य,गुलाब चन्द,के के मौर्य व् डॉ0 शिशुपाल सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट