भदोही पुलिस की शांति बहाली कवायद..

विभिन्न थानों की संयुक्त कार्यवाही में 34 चढ़े पुलिस के हत्थे

भदोही - पुलिस प्रशासन द्वारा शांति बहाली कवायद निरंतर जारी है, जिसके तहत भदोही के विभिन्न थाना अंतर्गत 34 लोगों पर कार्यवाही की खबर मिली है। 

पुलिस प्रशासन द्वारा मिली खबर के मुताबिक थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामकापुरा से 01 व्यक्ति व जद्दोपुर से 01 व्यक्ति, थाना गोपीगंज पुलिस द्वारा ग्राम भवानीपुर डेरवां से 02 व्यक्ति, थाना कोईरौना पुलिस द्वारा ग्राम धनतुलसी से 07 व्यक्ति व बनियाका तारा से 01 व्यक्ति, थाना औराई पुलिस द्वारा ग्राम हरिनारायणपुर से 03 व्यक्ति व उपनारा से 02 व्यक्ति, थाना ऊंज पुलिस द्वारा ग्राम रोही से 03 व्यक्ति, ग्राम रमईपुर से 03 व्यक्ति व कुरमैचा से 02 व्यक्ति तथा थाना सुरियावां पुलिस द्वारा बिसौली त्रिपालपुर से 04 व्यक्ति, व ग्राम घोरहां से 03 व्यक्ति, व ग्राम सुरारूद्दी से 02 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट