बिजली कटौती से त्रस्त हैं उपभोक्ता

वाराणसी ।। हरहुआ विद्युत उपकेन्द्र हरहुआ से की जा रही मनमाना बिजली कटौती से किसान व आम उपभोक्ताओं में रोष है । 

 रविवार को दिन में हुये तेज बारिश के बाद पूरे इलाके की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी । रात 11 बजे हरहुआ फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हुयी तो सोमवार दोपहर तक चालू नहीं हुयी । दोपहर बाद आपूर्ति शुरू हुयी लेकिन लगातार ट्रिपिंग के चलते बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पायी । बिजली की आँख मिचौली के चलते  हरहुआ वासी बेपानी हो गए । बिजली न होनें से आम उपभोक्ता जहाँ भीषण उमस में घर के भीतर बिलबिला रहे हैं वहीं पीने के पानी के लिये  जिल्लत झेल रहे हैं । उपभोक्ता सत्यदेव सिंह, मार्कण्डेय सिंह, पिंकू पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, रामकृष्ण प्रजापति, ऊदल राम, पारस गुप्ता, संजय गुप्ता, हरिराम गुप्त आदि नें बताया कि फोरलेन बनते समय सड़क किनारे लगे हैण्डपम्प उखाड़ दिये जानें से आसपास लोगों के यहां लगे निजी समर्सिबल से पानी ढोना पड़ता है । लेकिन बिजली गायब होनें से एक किमी. दूर से पानी लाना पड़ रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट