ट्रकों ने बैरियर उखाड़ा, भारी वाहनों का आवागमन दुर्घटना दे रहीं दस्तक

वाराणसी ।। हरहुआ से मोहनसराय मार्ग पर वरूणा पुल के समीप कोईराजपुर के बैराजपुर गांव में सड़क पर लगे हाइट कमान गेट का बैरियर को ट्रक चालकों ने जेसीबी मशीन से उखाड़वा दिया ।उसके बाद से भारी वाहनों का आवागमन होने लगा । जहां सड़क खराब हो गई है । बताया जाता है कि आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाए  होता रहता है । ट्रकों व टैकरो से चलने से सड़क पुरी तरह से एकदम खराब हो चुकी है वहीं सड़क खराब व दुर्घटनाओ से तंग ग्रामीणों ने नाराज़गी पुर्व प्रधान मोदी यादव, अधिवक्ता जगदीश यादव, मनोज, जितेन्द्र, अजय,राजेश्वर पप्पू सहित इत्यादि ग्रामीणों ने कोईराजपुर गांव स्थित एक मन्दिर पर बैंठक किये और बेहद नाराज़गी जतायी वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसी सड़क से हरहुआ, कोईराजपुर, तरना, काजीसराय, बीरापट्टी, रिंग रोड, से वाजिदपुर, दानूपुर, हरहुआ ब्लाक इत्यादि दर्जनों गांव तथा कोरौता,सरवपुर,अकेला, मंगलपुर, लोहरापुर, गंगापुर, मोहनसराय, सहित अन्य गावों के लोगों अपने कार्य हेतु इसी सड़क से शहर आते जाते हैं हाई कमान के बैरियर को ट्रक चालकों ने जेसीबी मशीन से उखाड़ दिए गए हैं इसी के चलते भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है जिसमें एक महीने में ही सड़क कि धज्जियां उड़ गयी । वहीं पुर्व प्रधान मोदी यादव ने बताये कि कोईराजपुर से कोरौता बाज़ार में वर्षों से सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हुई ।और रोड सकरा होने के चलते छोटे से वाहन आसमानी से आते जाते थे।लेकिन अब बड़े वाहनों के आवागमन के चलते बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं ग्रामीणों ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में सड़क का यहीं हाल है वहीं ग्रामीणों ने सड़क बनवाने के लिए इसकी शिकायत क्षेत्रीय विभागों में कि लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुआ । इधर ट्रकों के आवागमन होने के चलते अब सड़क कि स्थिति एकदम खराब हो चुकी है वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अब अगर सड़क नहीं बना तो ट्रकों के आवागमन को  रोककर धरना प्रदर्शन करेंगे  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट