विमान हाईजैकिंग की सूचना से मचा हड़कंप

वाराणसी ।। वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार को अचानक से विमान हाईजैकिंग की सूचना से हड़कंप मच गया। इस दौरान सभी जाच एजेंसियां और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर साल में एक बार सुरक्षा जांच का जायजा लिया जाता है। यह सुरक्षा जांच प्लेन हाईजैकिंग की कोशिश को विफल करने के तौर पर की जाती है। जिसको देखते हुए सभी यूनिट की एजेंसियां इस मॉकड्रिल में शामिल होती हैं और सभी के कार्यप्रणाली के क्षमता को परखा जाता है। इस दौरान वाराणसी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान, फायरकर्मी, एलआईयू, आईबी, पुलिस स्क्वॉयड, और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों आदि जैसे सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के कार्यप्रणाली का जायजा लिया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट