पौधे लगाए वातावरण बचाये - जिला अध्यक्ष महिला साम्यौ मिश्रा


इलाहाबाद ।। प्रयागपुर के फूलपुर में आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम ब्लॉक परिषद में  संपन्न हुआ।जिसमें वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया गया है । भाजपा के जिला अध्यक्ष महिला साम्यौ मिश्रा ने कहा कि पौधे से ही जीवन जीने का सबसे बड़ा स्हस्य होता है । उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक पर पौधे लगाकर लोगों को जागरूक किया । उन्होंने कहा कि पौधे ही जीवन जीने का सबसे बड़ा अहम भूमिका है । इसलिए सब पौधे लगाए वातावरण बनाये । जिला अध्यक्ष  साम्यौ मिश्रा ,अनिता राज,प्रिया प्रजापति, रूपम त्रिपाठी, मिथिलेश, सोमवंशी, अंतिमा, कुशवाहा, सोनी सिंह,संजू  ,प्रभात, किरण,राजपूत, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट