दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी ।। बडागाँव थानाक्षेत्र के रमईपट्टी गांव निवासिनी एक विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल ही नहीं दिया बल्कि उसके पति ने दुसरी शादी भी कर लिया इस बात की जानकारी होने पर विवाहिता ने एस एस पी वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग किया है जिसपर एस एस पी ने बडागाँव पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश बडागाँव पुलिस को दिया। पुलिस पति सहित सास ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

                        जानकारी के अनुसार रमईपट्टी गांव निवासी त्रिलोचन की पुत्री सीमा देवी की शादी 30 मई 2014 को चोलापुर थानाक्षेत्र के मोहनी डीह गांव निवासी ताड़क के पुत्र संजीव के साथ हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता और उसके मायके वालों से दहेज में और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे मांग पूरी न होने पर आज से दो वर्ष पुर्व ससुराल पक्ष वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता मायके में रहकर अपना उपचार करा रही थी इस बीच मायके वालों ने सुलह समझौता का प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी मांग पर डटे रहे इतना ही नहीं सास भगवती देवी और ससुर ताड़क के द्वारा हमलोगों के चोरी छिपे मेरे पति संजीव की दुसरी शादी भी कर दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट