ट्रैक्टर और ऑटो में भिड़ंत युवक की मौत

वाराणसी ।। लंका थाना क्षेत्र के सुंदरी पुल के नीचे मंगलवार की देर रात ऑटो और ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत होने से ऑटो में सवार आदमपुर के रहने वाले 21 वर्ष राजेश कुमार की मौत हो गई। इस दौरान हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हादसा करने वाले ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।  पुलिस ने मृतक के बड़े भाई प्रदीप भारद्वाज की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक चंदौली के रहने वाले राम वचन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई।

 आदमपुर का रहने वाला   राजेश कुमार गढ़वा घाट आश्रम में स्वामी शरणानंद जी का दर्शन करने के लिए घर से निकला था दर्शन कर मलहिया से ऑटो में बैठ कर लंका के लिए निकला इस दौरान विश्वसुंदरी पुल के नीचे तीव्र गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने हाथों में सीधी टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई ।युवक की मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मृतक अविवाहित था। तीन भाइयों में छोटा था



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट