नवनिर्मित पुलिस चौकी हरहुआ भवन का एस एस पी ने किया लोकार्पण

वाराणसी।। हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी का आज सायं काल नवनिर्मित हरहुआ चौकी का एस एस पी  ने लोकार्पण किये।  आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक धरोहर है। महादेव की नगरी में राजमार्ग पर पड़ने वाला "हरहुआ"  यानि 'हर'- शिव 'हुआ'- उत्पत्ति जहाँ शिव की उत्पत्ति हुई उसे हरहुआ के नाम से जाना जाता है।जो पंचक्रोशी यात्रा के परिधि का पावन स्थल है।यहां पर कोई भी निर्माण जन सहयोग से ही सम्भव है। जनसहयोग से हर असम्भव को सम्भव बनाया जा सकता है। यह भवन हर के सुख -दुःख का केंद्र बनेगा। उक्त बातें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने पुलिस चौकी हरहुआ भवन लोकार्पण के पश्चात अपने सम्बोधन में व्यक्त की। उद्घाटन अवसर पर एस पी आर ए मार्तण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव अर्जुन सिंह, बड़ागाँव प्रभारी निरीक्षक महेश पाण्डेय,चौकी प्रभारी हरहुआ अनुराग मिश्र, उप निरीक्षक स्वतन्त्र यादव,हरिश्चंद्र ,श्री कान्त यादव सहित सैकड़ों पुलिसत्कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट