कोनगांव पुलिस ने ८०० किलो गौमांस सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका से भारी मात्रा में गौमांस की तस्करी कर मुंबई स्थित अनेक बाजारों में खुले आम बिक्री की जा रही हैं. केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने गौवंश हत्या पर प्रतिबंध लगाया हुआ हैं. जिसके कारण मुंबई के बाजारों में चोरी चुपके गौमांस की बिक्री बढ़ गयी हैं. मुंबई के आसपास क्षेत्रों में गौवंश की हत्या कर सड़क के रास्ते गौमांस भेजने का धंधा जोरो से पकड़ता जा रहा हैं कोन गांव पुलिस ने इसी माह टैम्पों से लदा गौमांस नासिक महामार्ग पर पकड़ा था। किन्तु टैम्पों चालक व गौमांस तस्कर फरार होने में कामयाब हो गये थे ।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार कोन गांव को गुप्त सूचना मिली थी कि पडघा के तलवली से नासिक मुंबई महामार्ग के रास्ते होंडा सिटी कार से गौमांस तस्कर गौमांस ले जा रहे हैं. कोन गांव पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से कार का पीछाकर ८०० किलो गौमांस के साथ मोहम्मद आदिल इशाक (२२) ,मुजाहिद अब्दुल रहमान शेख (२०), यूसुफ इशाक कुरेशी (३४) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं. वही पर दो लोग फरार होने में कामयाब हो गये. पुलिस ने बताया कि गौमांस तस्कर मुंबई के मानखुर्द इलाके के रहने वाले हैं. वही पर गौवंश की हत्या करने वाले नवमान कुरेशी व गौमांस विक्रेता इरशाद कुरेशी की जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. मुंबई - नासिक महामार्ग पर पिंपलास रेल्वे ब्रिज के पास रात्रि में गौमांस से भरा सीटी होंडा कार को फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोककर २० हजार रुपये कीमत के ८०० किलो गौमांस सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसको शनिवार के दिन न्यायालय में हाजिर किया गया जहाँ न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन सूर्ववंशी कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट