हज यात्रा : खुशगवार माहौल में 298 हाजी जेद्दा रवाना

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता कि रिपोर्ट

वाराणसी ।। हज यात्रा के छठे दिन 153 पुरुष और 145 महिला समेत सात ज़िलों के कुल 298 हाजी साहेबान जिसमें वाराणसी के 154, मऊ के 75, चंदौली के 34, मिर्ज़ापुर के 14, सोनभद्र के 15, गाज़ीपुर के 4, इलाहाबाद के 2 हाजी शामिल थे, रात तीन बजे से शुरू होकर दिन के पौने आठ बजे तक आठ बसों से शंकुल स्थित अस्थायी हज हाउस से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को रवाना किये गए जहां से उन्होंने एयर इंडिया की दो अलग अलग निर्धारित उड़ान से अपने निर्धारित समय से सऊदी अरब के जेद्दा शहर स्थित किंग अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी। आज रवाना होने वालों में सबकी तवज्जह का मरकज़ जैतपुरा निवासी चार साल का शादाब आलम भी अपने माता पिता संग रवाना हुआ तो वाराणसी के प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु इजतेमाई चाँद कमेटी के सदस्य मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी भी हज पर गए जिनसे दुआ की दरख़्वास्त लगाने वालों का तांता लगा रहा। मौलाना ने एक सवाल के जवाब में बताया कि वह देश में अमन व शांति और देश की तरक़्क़ी के साथ ही मौजूदा समय मे मुल्क में पनप रहे नफरत के माहौल के खात्मे के लिए भी दुआ करेंगे। साथ ही वाराणसी एम्बरकेशन से पहली बार ग़ाज़ीपुर की चार महिलाएं बिना पुरुष महरम साथी के हज पर रवाना हुईं जिनमें 70 वर्षीय नाजमा ख़ातून, 68 वर्षीय शमशुन निशा और हदीसुन निसा और 63 वर्षीय आसमा बेगम शामिल थीं। आज ही चार पुरूष और एक महिला खिदमतगार भी रवाना हुए जिनको हज कमेटी ऑफ इण्डिया अपने ख़र्चे पर हाजियों की सेवा और उनके मार्गदर्शन के लिए हज पर भेजती है। आज की दूसरी फ्लाइट की पहली बस को मौलाना अब्दुल मतीन मदनी ने सेहत व आफ़ियत संग हज अदा करने की दुआ संग रवाना किया। डॉ इफ़्तिख़ार जावेद, हाजी रईस, डॉ अकबर अली, अदनान खान, हाजी वसीम, निज़ामुल हक़ गुड्डू, हाजी अब्दुर रहमान, शमीम अख्तर, राज सिद्दीकी, तलत, हाजी मुन्नू, डॉ साजिद , अल्ताफ उर रहमान, मोहम्मद आरिफ, हाजी आसिफ, सलमान शाहिद, इश्तियाक, अनवार उल हक, तहज़ीब अनवर, आफ़ताब आलम, सेराज सादिक़ीन आदि हज खिदमतगार सेवा में लगे रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट