सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि

वाराणसी ।। बुधवार को रामेश्वर व बरेमा ,पांचो शिवाला व हरहुआ में देश की पूर्व विदेश मंत्री एवं प्रखर वक्ता श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। सुषमा जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यकर्ताओ ने कहा कि उनकी कमी पूरे देश को खल रही है। ऐसी प्रखर वक्ता व् ज्ञानवती नेता बहुत कम ही मिलती है उनके चले जाने से पूरा देश ,समाज व् गांव गम में डूबा हुआ है।शोक सभा में विनय सिंह हिटलर,गौतम सिंह,रंजीत तिवारी ,कपिलनारायन पाण्डेय,प्रशांत सिंह गहरवार 'छोटे सरकार' विशाल कुमार गुप्ता,त्रिभुवन मौर्य,अजय कुमार मिश्र,दीपक सिंह,कैलाश सिंह 'अकेला' धनंजय सरोज,राहुल सिंह, ललित पाण्डेय सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट