मृत लावारिस गाय को किया दफन , दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

वाराणसी ।। हरहुआ सातोमहुआ स्थित  हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन से टकरा कर दो दिन पूर्व एक लावारिस गाय की मौत हो गई थी।  मृत गाय का शव वाराणसी-जौनपुर हाइवे के किनारे पडा रहा । इस बात की जानकारी क्षेत्र के भाजपा व् सामाजिक कार्यकर्ताओ को हुई।  गोकुलपुर निवासी जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर सम्मान पूर्वक गाय के शव को दफन कराया। तथा गाय माता के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित किया ।क्षेत्र के पिंकू पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय, जोखन सिंह, लालजी शर्मा, दीपक सिंह, भीषम पाण्डेय आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट