मलेरिया के चपेट में आने से युवती कि मौत

हरहुआ ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ डीह गांव निवसी सोनी विश्वकर्मा 15 बर्षोंय जो कई दिनों से मलेरिया से ग्रस्त थी जिसका उपचार पंडित दीनदयाल अस्पताल में चल रहा था   जो आज सुबह काफी तबियत खराब होने  के कारण  घर वाले ने उस पंडित दीनदयाल अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले गयें और दवा से राहत मिला तो परिजनों ने वापस लौट आये आज दोपहर बारह बजे के तकरीबन अचानक एकका एक तबियत काफ़ी बिगड गयीं। जिससे आनन फानन में घर वालो ने हास्पीटल के लिए निकल ही रहे थे । कि  तब तक सोनी ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि सोनी विश्वकर्मा के पिता होरीलाल जो लोहा का दुकान चलाते है जिनके पास दो बेटा तथा चार बेटियां है जिसमें सोनी दुसरे नम्बर पर थी। वहीं सोनी का दाह संस्कार के लिए हिन्दू और मुसलिम के लोगों ने नयी रिती रिवाज के पहल से घाट पर दाह संस्कार के लिए गये।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट