क्षेत्राधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद सभी ने कोतवाली छोड़ी


भदोही ।। भदोही जनपद में धर्मं पर ठेस को लेकर मामला कुछ गर्म रहा     समाजवादी पार्टी के एक नेता द्वारा सोशल मीडिया की साइट्स व्हाइटएप के ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बुधवार की देर शाम अपना दल एस व करणी सेना ने विरोध जताया। कोतवाली में पहुंचकर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बैठ गए। सीओ के आश्वासन के बाद सभी ने कोतवाली छोड़ी।

पुलिस को दिए गए तहरीर में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष डीएम सिंह व बीजेपी नेता ओम सिंह ने कहा कि नगर के घमहापुर निवासी नजरूद्दीन शाह "नजरु' पुत्र समसुद्दीन शाह सपा के एक संगठन का नगर अध्यक्ष है। जो नगर पालिका परिषद के एक वार्ड से सभासद पद का प्रत्याशी भी रह चुका है। उस व्यक्ति द्वारा आए दिन नगर के प्रमुख चौराहों पर खड़ा होकर धार्मिक टिप्पणी करता है। दिनांक 13 अगस्त को उसने तरुण मित्र व टीम संजरी में हिन्दू धर्म विरोधी पोस्ट को स्वयं बनाकर उसे पोस्ट किया। उस पोस्ट में धार्मिक टिप्पणी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की गई है। इसके इस पोस्ट के कारण दोनों धर्मों को मानने वालों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके द्वारा भदोही के गंगा-यमुनी तहजीब व आपसी भाईचारे को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा। ऐसे में इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। काफी संख्या में अपना दल एस व करणी सेना सहित कई हिन्दू वादी संगठनों के लोग सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली को घेरे रहे। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने सभी को अस्वस्थ किया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर लोग माने और कोतवाली छोड़ी।

इस मौके पर बीजेपी नेता ओम सिंह, करनी सेना ज़िलाध्यक्ष राहुल सिंह, उपाध्यक्ष अमित सिंह, अपना दल एस ज़िलाध्यक्ष डीएम सिंह, हिन्दू जागरण मंच ज़िलाध्यक्ष  बेचू सिंह, लवकेश सिंह, कमलेश जायसवाल, गिरधारी जायसवाल, अमित जायसवाल, राजेश जायसवाल, रमेश प्रजापति, अरविंद मौर्य, गिरधारी जायसवाल, राकेश गुप्ता, विशाल दुबे, अजय दुबे, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक यादव, संजय सिंह, विकास गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट