जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आवास एवं कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया

भदोही ।। भदोही जनपद में 73वां स्वाधीनता दिवस पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम एवं पारम्परिक ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वृक्षारोपण अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रमों की धूम रही।  जनपद भदोही में जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आवास एवं कलेक्टरेट  कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होने कहा कि देश के विकास में कर्मठता के साथ अपना दायित्व निवर्हन ही हमारे अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धान्जलि होगी। उन्होने कहा कि हम जहां भी कार्य कर रहे हैं और उससे देश की उन्नति में योगदान हो रहा है तथा लोगों में समरसता तथा राष्ट्रीय एकता अखण्डता सृदढ़ हो रही है तो निश्चित ही अपने दायित्व का निर्वहन हो रहा है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति और वैज्ञानिक उपलब्धियां अर्जित की है। कश्मीर के परिपेक्ष्य में उन्होने कहा कि अब देश का हर नागरिक वहां के विकास में अपना योगदान दे सकता है। ऐतिहासिक निर्णयों एवं विकासपरक तथा जनकल्याण के लिए उठाए गए कदमों से सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के संकल्प की दिशा में हम अग्रसर हुए हैं। देश सभी धर्मों और सम्प्रदायों में पारस्परिक विश्वास, सद्भावना एवं एकता से ही प्रगति कर सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज में विभिन्न वर्गों के हित तथा समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की गई हैं। इसका लाभ आमजन को मिल सके इसके लिए संकल्पबद्ध होकर कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाये इसलिए देश के अमर सपूतों के बलिदानों की बदौलत हमें मिली आजादी के मूल्य को समझना होगा और अपने दायितवों के प्रति सजग और जिम्मेदार भी बनना पड़ेगा। उन्होने कर्तव्य परायणता का संदेश देते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई हैं उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें जिससे देश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रृद्धान्जलि होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महिला सशक्तीकरण का आहवान करते हुए कहा कि हमें समाज में महिलाओं के प्रति अपने नजरिए को बदलने के साथ उनमें सुरक्षा की भावना भी जागृत करनी होगी साथ ही उन्होंने बेटे-बेटियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की अपील की एवं शपथ दिलाई गई। एडीएम  राम सिंह वर्मा ने कहा कि देश के अन्दर यानी हम लोगों के अन्दर जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर हमें देश भक्ति की भावना से काम करने की जरूरत है, क्योंकि देश सुरक्षित और विकसित होगा तभी हम लोगों का भी वजूद होगा| अपर एसडीएम रमेश कुमार ने कह कि हमें आत्म मंथन करने की आवश्यकता है। जब देश की बात हो तो कोई भी जाति या धर्म आड़े नहीं आना चाहिए क क्योंकि देश के अन्दर और देश के लिए हम सब एक हैं।  हम सबअपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें तो इसमें कोई शक नहीं है कि भारत बहुत जल्द महाशक्ति बनेगा इस अवसर पर  दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिलाधिकारी  राजेद्र प्रसाद  ने  लड़के एवं लड़कियों को जीते हुए फर्स्ट धावक को साइकिल देकर सम्मानित किया इसके बाद उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर में ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण  किया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम के पौधे का वृक्षारोपण रोपण किया उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे जिससे हमें शुद्ध वायु  मिल सके इस अवसर पर एडीएम राम सिंह वर्मा व अपर एसडीएम  रमेश  कुमार ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर मेंा मरीजों को फल वितरण किया तथा  जिला कारागार में कैदियों को फल वितरण किया इस अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट