73वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर लहराया तिरंगा

रिपोर्ट-अमर सिंह 

सुरियावां ।। सुरियावां नगर व क्षेत्र में इस बार के 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग अंदाज में ही समस्त नगर वासियों व ग्रामवासियों में तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में प्रधानमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर में  धारा 370 व 35 ए के हटाए जाने के बाद सुरियावां नगर वासियों में एक अलग जोश दिखा। सभी संस्थानों में बड़े धूमधाम से ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वहीं सुरियावां थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षको व अपने हमराहिओं के साथ स्वतंत्रता दिवस बहुत ही  हर्षो उल्लास के साथ मनाते हुए झंडारोहण किया गया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोग भी उपस्थित हुए सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ फिर जिन्होंने आजादी के विषय में देश के विषय में चर्चाएं और भारत माता की जय  के नारे के साथ थाना सुरियावां गूंजता रहा सभी पुलिसकर्मी सुरियावां क्षेत्र की जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं और कहा जब तक मैं इस थाने में हूं किसी को कोई भी समस्या हो वह फौरन हम से आकर शिकायत कर सकता है हम उसकी पूरी मदद करेंगे वही सेवा श्रम इंटर कॉलेज व घनश्याम दूबे डिग्री कॉलेज में भी प्रबंधक घनश्याम दूबे द्वारा ध्वजारोहण बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और राष्ट्रगान के बाद अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा मिठाईयाँ बच्चों में वितरण किया गया तथा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में अधीक्षक आरबी द्वारा तिरंगा फहराया गया इसी प्रकार बीपीएमजी पब्लिक स्कूल में प्राधानाचार्या फरहीन अंसारी द्वारा ध्वजारोहण कर बच्चों में मिठाइयां बांटी गई और नगर पंचायत सुरियावां में नगर अध्यक्ष गोरेलाल कनौजिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मेढ़ी के मैदान पर  भी हर्षोल्लास के साथ तिरंगा लहराया गया ।पीस कांटेज स्कूल में भी प्रधानाचार्य नीरज दूबे  द्वारा ध्वजारोहण किया गया और शहीद ध्रूव लाल बालिका इण्टर कालेज,संत सेवा इण्टर कालेज भीमसेनपुर द्वारा भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कुछ सामाजिक संगठन द्वारा समाजिक सेवाओं के बारे में नगर वासियों को विस्तृत जानकारी दी गयी बताया गया कि  आयुष्मान कार्ड़, प्रधानमंत्री मान धन योजना पेंशन कार्ड, बिजली का बिल भुगतान, इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल, जीएसटी पंजीकरण सभी प्रकार के वाहनों का हाथों-हाथ इंश्योरेंस करके दिया जाता है आदि सेवाओं के बारे में बताया गया तथा ध्वजारोहण किया गया जन सेवा केंद्र के संचालकों  द्वारा भी तिरंगा फहराया गया,  कुसौडा के प्रधान संजय श्रीवास्तव द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और सभी बच्चों में मिठाईयां वितरण की गई तथा यहां के बच्चों में भी इस बार जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाए जाने के बाद छोटे-छोटे बच्चों में एक अलग जोश देखने को मिला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट