साइकिल रेस की प्रतियोगिता रामधनी बिंद ने जीती

भदोही ।। मातृभूमि स्पोर्ट्स क्लब द्वारा  संचालित साइकिल रेस मिर्जापुर के रामधनी बिंद ने  जीत लिया। साइकिल रेस बभनौटी पेट्रोल पंप से छोड़ी गई 10 किलोमीटर की रेस ज्ञानपुर हॉस्टल चौराहा पर समाप्त हुई ।जिसमें 2 दर्जन से अधिक प्रतियोगी भाग लिए थे प्रथम स्थान पर रामधनी बिंद मिर्जापुर से तथा द्वितीय स्थान फजल हुसैन वाराणसी से और तीसरा स्थान माता चरण बिंद भदोही को मिला । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रसाद प्रधान दल्लूपुर के हरी झंडी दिखाकर साइकिल सवारों को रवाना किया प्रथम आए खिलाड़ी को नगद धनराशि के अलावा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिया गया इसी प्रकार द्वितीय और तृतीय स्थान वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया गया इस मौके पर जमशेद अली श्याम लाल यादव रतन लाल यादव कमलेश कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट