विद्युत पोल झुका तार लटक रहे बीच सड़क पर कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

सुरियावां, भदोही ।। सुरियावा क्षेत्र के खरगपुर बाजार में  बिजली का खंभा व  ट्रान्सफार्मर  कभी भी  सड़क पर गिर सकता है। जिससे बहुत बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। बता दें सुरियावां पाली मार्ग पर स्थित खरगपुर बाजार जहां पर 11000 वोल्टेज की बिजली गई है और बरम बाबा के पास में खंभा व ट्रांसफार्मर सड़क की तरफ झुक गया है आए दिन भय  बना रहता है क्योंकि सुरियावा- पाली मार्ग मुख्यालय ज्ञानपुर इस मार्ग से काफी संख्या में छात्र छात्राएं और राहगीर भी हमेशा आते जाते रहते हैं खरगपुर में प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय  अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चों का आवागमन हमेशा रहता है कभी भी अगर बिजली विभाग के कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं देंगे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है इस संबंध में युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भदोही जनपद के जिलाधिकारी महोदय से मांग की है तत्काल खरगपुर बाजार में झुके हुए खंभे और ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जाए जिससे कोई बड़ी घटना ना हो सके। खरगपुर बाजार के सुभाष यादव ,पंडा यादव, पिन्डी यादव,शीतला प्रसाद यादव,राम बहादुर बिन्द ,धर्मराज यादव ,राजनाथ यादव ,कपिल बिन्द  ,विष्णु मिस्त्री ,बृजेश यादव आदि  दुकानदारों ने मांग की है जल्द से जल्द झुके हुए खंभे को दुरुस्त करा जाए नहीं तो आंदोलन के लिए हम लोग बाध्य होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट