1450 किलोमीटर साइकिल यात्रा जल बचाओ अभियान के संदेश को लेकर निकला भदोही का युवक

भदोही ।। भदोही जनपद का एक युवक साइकिल पर तिरंगा झंडा लगाते हुए मैहर शहर से गुजरा जैसे जैसे शहर की सड़कों से वह साइकल मैं तिरंगा झंडा लगा गुजर रहा था लोगों के मन में सवाल उठ रहा था तब उसे रोककर पूछा गया तब उसने बताया कि वह युवक भदोही उत्तर प्रदेश निवासी है जो अपना नाम गोविंद यादव पिता रामधनी यादव 19 वर्ष निवासी गोरैया पुर थाना भदोही का रहने वाला है जो दिनांक 14 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे ग्राम भदोही से साइकिल यात्रा पर निकला था जिसकी यात्रा मुंबई पर जाकर समाप्त होगी भदोही से लेकर मुंबई तक 1450 किलोमीटर की यात्रा यह युवक केवल इसलिए कर रहा है कि क्योंकि जिस तरह  इन दिनों  जल स्तर घटता जा रहा है और पानी की समस्या बढ़ती जा रही है पानी की समस्याओं से जूझने  इनका गांव  और पूरे देश भर में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए यह एक जागरूकता संदेश यात्रा लेकर निकला है इस रोड पर पड़ने वाले सभी स्कूलों पर यह जा जाकर घटते जलस्तर को बचाने के लिए जल बचाओ अभियान का संदेश देता फिर रहा है इसके  रास्ते  गुजरने वाले रास्तों पर पड़ने वाले स्कूल गांव वाह शहरों पर गुजरते समय मिलने वाले राहगीरों और जनता जनार्दन से जल बचाओ अभियान जैसे मामले पर गंभीर विषय पर चर्चा करता है और जल बचाने के लिए बात करता है घटते जलस्तर को बचाने के लिए पर्यावरण को कुशल बनाने एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे प्रयोग के लिए बात करता है गोविंद यादव ने बताया कि 14 अगस्त को दोपहर 12:00 में निकला था और प्रतिदिन वह 14 से 15 घंटे साइकिल चलाता है और उसके तहत मुंबई तक 1450 किलोमीटर का सफर महज 20 से 25 दिनों के अंदर यह पूरा कर लेगा और उसके बाद अपने गांव वापस जाएगा गोविंद यादव बताया कि यह उसकी यह पहली यात्रा है और उसके पिता पीआरडी में होमगार्ड विभाग में पदस्थ है माता ग्रहणी है और चार भाई एक बहन का परिवार है और सभी अभी शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं गोविंद यादव भी भदोही में कक्षा 12वीं में आर्ट का स्टूडेंट है जो नेशनल इंटर कॉलेज भदोही से अपनी शिक्षा अध्ययन कर रहा है और इसी बीच इसे प्रेरणा मिली और यह साइकिल यात्रा पर अपने घर से निकल पड़ा आज करीब 12:30 बजे मैहर शहर से गुजरते हुए वहां से निकला और अपना यह संदेश लोगों तक दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट