सांसे थाम कर बैठो कुछ हलचल होने वाली है, ढ़ोल तासे कि आवाज से गणपति आने वाले है

भदोही ।। भदोही जनपद सुरियावा के ग्राम-कुसौड़ा मे नवयुवक गणेश पूजा की तैयारी अभी से शुरु हो गयी है ईस दौरान समिति के सभी पदाधिकारी निर्णय लिये है की अनेक प्रकार के झालरो से सजावट की जायेगी और भब्य तरीके से प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर खेल समिति के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, नैतिक गौड़ (डब्बू), नीरज श्रीवास्तव,पवन उपा0, मनीष उपा0, आकाश, मेंडिस, राहुल शर्मा, प्रेमप्रकाश, राजा, आजाद, राहुल, संदीप, श्यामधर, बिक्कू, लोट्टन पासवान, शेरु, आदि मौजूद थे! 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट