मणि महेेेश यात्रा को जा रहे राकेश कैलाशी का पालिकाध्यक्ष, वार्ड सभासद व अन्य ने भव्य स्वागत किया।

मणि महेेेश यात्रा को जा रहे राकेश कैलाशी का पालिकाध्यक्ष, वार्ड सभासद व अन्य ने भव्य स्वागत किया।


रिपोर्ट-हैदर संजरी 

बुधवार 9 बजे लिप्पन तिराहे पर हुआ स्वागत सभी ने यात्रा मंगलमय होने की कामना किया।



भदोही।हिमांचल प्रदेश कैलाश पर्वत मणि महेश  के दर्शन पूजन को बुधवार नगर के राकेश कैलाशी रवाना हुुुए।


रवानगी से पूर्व लिप्पन तिराहा स्थित पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित दर्जनों ने तीर्थ यात्री का फूल माला पहना कर स्वागत किया। राकेश कैलाशी ने बताया कि हिंमाचंल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर गांव से 33 किलो मीटर पहाड़ स्थित मणि महेश कैलाश पर्वत  दर्शन को जा रहे है।11 दिन का शुभ यात्रा है।उन्होंने बताया कि बुधवार वाराणसी से पठान कोट के लिए बेगमपूरा वाराणसी से जम्मू एक्सप्रेस से रवानगी होगी।पठान कोट से चंबा के लिए बाई रोड़ बस से जाने के साथ भरमौर फिर 84 योगिनी मंदिर जहां पहुंच कर वहा मंदिर का परिक्रमा कर वही से पहाड़ो के रास्ते 33 किलो मीटर पद् यात्रा कर मणि महेश गौरी कुंड पहुंचना है वहा दर्शन कर आशीर्वचन लेने के पश्चात वापसी होगी।पालिकाध्यक्ष ने तीर्थ यात्री राकेश कैलाशी से बाबा भोले नाथ के दरबार में सब के कल्याण सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।वार्ड सभासद मंदाकिनी रमेश प्रजापति ने शुभ यात्रा मंगलमय होने की कामना किया।विनीत बरनवाल, अरुण जायसवाल, जावेद कुरैशी, बबलू गुप्ता, राजेश उमर, रामचंद्र गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, राहुल जायसवाल आदि ने स्वागत किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट