ग्लोबल ट्रेवेल एंड टूरिज्म कंपनी का भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। नगर के चौरी रोड स्थित शेख इब्राहिम मार्केट में ग्लोबल ट्रेवेल एंड टूरिज्म कंपनी का भव्य उद्घाटन रविवार कंपनी के संस्थापक ज़हीर अहमद खान ने फीता काट कर किया।इस दौरान श्री खान को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि ने उद्घाटन करते कहा कि विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही में कालीन निर्यातकों व व्यवसायियों के देश व विदेश सफर के लिए  ग्लोबल ट्रेवेल एंड टूरिज्म कंपनी बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा इसमे ग्राहकों के सहूलियत के लिए विदेश यात्रा में डोमेस्टिक एंड इंटर नेशनल पैकेजीज टिकटिंग व फ्लाइट टिकट की सुविधा रहेगी। हज उमरा ज़ियारत के पैकेजीज की सुविधा उपलब्ध है। कहा बीजा पासपोर्ट ग्लोबल होटल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यूके, यूएसए, डोमेटेक्स, जर्मनी, अटलांटा, तुर्की, चाइना सहित दुनिया के तमाम मुल्कों के लिए वीजा और टूरिस्ट टिकट उपलब्ध किये जाते है। यह 15 वर्ष पुरानी कंपनी ग्राहकों की सेवा कर रही है।एक बार सेवा का अवसर अवश्य दे।इस अवसर पर कंपनी के सऊद मसूद ने सभीआगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए सहयोग की अपेक्षा किया।मुख्य रुप से हाजी यूसुफ इमाम सिद्दीकी, हाजी मुनीर अंसारी, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी, हाजी इश्तियाक अहमद सिद्दीकी, हाजी शफ़क़त इमाम सिद्दीकी, हाजी ज़ाहिर खां, हाजी शाह आलम, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, हाजी अशफ़ाक़ अंसारी, लियाक़त उर्फ लल्लू खां, फ़िरोज़ अख्तर सिद्दीकी, हाजी अहमद अंसारी, हाजी आज़ाद अंसारी, डॉ. नेहाल खां, मो.सबीह इमाम सिद्दीकी, आदिल शेख, गजन इलाही, बाबर खान, मो. इब्राहिम आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट