ग्राम सभा पिपरी में बनी हिंदी फिल्म जंक्शन वाराणसी

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। भदोही कालीन नगरी के ब्लॉक भदोही अंतर्गत ग्राम सभा पिपरी मैं हिंदी फिल्म जंक्शन वाराणसी का शूटिंग हुआ।  जिसका म्यूजिक लांच 30 अगस्त को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल मौजूद रही। उन्होंने कहा इस हिंदी फिल्म में पहली बार गांव की गलियां से खेत खलिहान और बनारस की विहंगम लक्षणों का वर्णन किया गया। यह हिंदी फिल्म पूर्णता संस्कारी वह पारिवारिक मर्यादा को प्रदर्शित कर रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर पिपली निवासी कमलेश सिंह रहे, उन्होंने अपने विचार में कहा की हमारी इच्छा थी कि अपने जीवन की पहली फिल्म को अपने ग्राम सभा में रिलीज करवाएंगे और गांव गांव की विहंगम दृश्य को प्रदर्शित करने का प्रयास करेंगे। जिसमें भारतीय संस्कृति और संस्कार को प्रदर्शित करने का काम करेंगे यह प्रोड्यूसर ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। जिसमें जनपद भदोही के सभी सम्मानित जनता से आग्रह किया है कि वह 18 अक्टूबर को इस फिल्म को जरूर देखें। इस मौके पर बधाई दिए अपना दल के जिला संयोजक लोकेश सिंह, जिलाध्यक्ष डीएम सिंह, प्रतिनिधि शिवम सिंह, भुआल सिंह, राजेश सिंह, गजराज सिंह, ग्राम प्रधान राम नरेश यादव, शिव नरेश यादव आदि सभी सम्मानित जनता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट