कार और बाईक में टक्कर दो घायल

वाराणसी ।। हरहुआ बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ -बाबतपुर हाइवे पर सातो महुआ के पास कार व् मोटर साईकिल में देर शाम टक्कर हो गई। जिसमे हर्ष उम्र 21 वर्ष, अथर्व उम्र 23 वर्ष निवासी चौक वाराणसी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना पर चौकी प्रभारी हरहुआ अनुराग मिश्र मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर पास के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराकर घर वालों को सुचना दे दी है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। प्रभारी चौकी हरहुआ ने बताया कि दो तीन मोटर साईकिल सवार युवक बाबतपुर से शहर की ओर जा रहे थे। up-65 ft 7808 कार से टक्कर हो गई।घायलों का इलाज जारी है वहीँ दोनों वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आये दिन हाईवे पर दुर्घटनाएं होने से आस पास के दुकानदार मदद करते करते आजिज आ चुके हैं।किसी वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत पर जोर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट