ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति ठप,उपभोक्ता परेशान।

वाराणसी हरहुआ वि0ख0 के दानियालपुर ग्राम पंचायत राजभर बस्ती में 15 दिन पूर्व लगी दूसरी 10 केवीए का ट्राँसफार्मर जल जाने से उपभोक्ता परेशान हैं। प्रधान गोविन्द पटेल के अनुसार गनेशपुर फीडर से गांव जुड़ा है। दूसरी बार लगी ट्रांसफार्मर लो बोल्टेज बताकर जल गई। बिजली विभाग जहाँ 24 घण्टे में बदलने का वादा करता है आज 15 दिन बीत गए राजभर बस्ती अँधेरे में है।वहीँ उपभोक्ता कन्हैया लाल,रामनरेश, जयप्रकाश, काशी व् बुलबुल साहनी ने जे ई से वार्तालाप किया तो बिल जमा करने की बात कर टाल गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट