उन्दीचौपाल में वृक्ष लगाने एवं पानी संरक्षित करने की अपील की संयुक्त सचिव ने

वाराणसी ।। हरहुआ संयुक्त सचिव भारत सरकार , स्वास्थ्य पर परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली एवं जल संचयन अभियान के वाराणसी के नोडल सुनील शर्मा ने हरहुआ विकास खंड के उंदी गाँव मे बनाये गए चेक डैम का स्थलीय शुक्रवार को निरीक्षण किया। पंचायत भवन में लगी चौपाल में लोगो से वृक्ष लगाने एवं पानी के संरक्षण करने को कहा।सुनील शर्मा ने चेकडैम के ऊपर पानी स्थिर रहने का कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि आगे किसान पानी को बांधे है इसलिए पानी ठहरा है। इस पर विशेष सचिव ने कहा कि जब आगे बॉधने से पानी रुका है तो इस चेकडैम का औचित्य क्या है वही पर पक्का चेकडैम बना देते

विशेष सचिव सुनील शर्मा ने दो बीघे में मत्स्य पालन करने वाले किसान दीना नाथ मिश्रा से होने वाले आय की जानकारी ली। दीनानाथ मिश्र ने बताया कि वर्ष में लगभग तीन लाख की आय हो जाती है। मछली पालन में कितना पानी लगता है इसकी भी जानकारी ली। ग्राम प्रधान से कहा कि और लोगो को  मनरेगा से तालाब खोदवा कर मछली पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा

पंचायत भवन में लगी चौपाल में विशेष सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि बैंक खाते के समान है भू जल। बैंक खाते से पैसे निकलते गये तो एक समय कुछ भी नही बचेगा उसी तरह पानी को धरती में जमा नही किये तो एकदिन पूरा पानी खत्म हो जाएगा। फिर जीना नामुमकिन हो जाएगा। उन्होंने पेड़ लगाने एवं पानी को संरक्षित करने के महत्व को समझाया। एडीओ पंचायत प्रमोद पाठक, ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र यादव, ग्राम पंचायत सचिव चंद्रभान सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट