छेड़छाड़ के आरोपी मनचले युवक को भेजा गया जेल

अमानीगंज, अयोध्या ।। विद्यालय से पढ़कर लौट रही छात्राओं से छींटाकशी करने वाले मनचले युवक को खण्डासा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जबकि मनचले युवक का दूसरा साथी अभी भी फरार बताया जाता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी हाई स्कूल की छात्रा कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रही थी तभी पन्द्रह वर्षीय छात्रा से मनचले युवक दीपक कुमार सिंह व उनके एक साथी ने सरे राह छेड़छाड़ शुरू कर दी । जिसकी शिकायत करने पर मनचले युवकों ने परिजनों को जान से मारने की धमकी दी । पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसकी पन्द्रह वर्षीय पुत्री से कोचिंग और स्कूल आते जाते समय रास्ते में आए दिन छेड़छाड़ की घटना की जा रही है, जिससे उसका परिवार भयभीत है । थानाध्यक्ष खण्डासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया तथा दीपक कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी कुरावन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट