गांधी जयंती पर पत्रकारो व अधिकारियों ने संदेश यात्रा निकालकर याद किये

वाराणसी ।। बनारस में आज गांधी जंयती पर व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ भी नहीं। व्यक्ति की पहचान उसके चरित्र से होती है। इसी उद्देश्य से काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘‘गांधी संदेश यात्रा’’ लहुराबीर स्थित आजाद पार्क से पराड़कर स्मृति भवन तक निकाली गयी। ‘‘गांधी संदेश यात्रा’’ को रवाना करने के पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि गांधी जी व्यक्ति नहीं शाश्वत विचारधारा थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि गांधीवाद वह करिश्माई दर्शन है, जिसके जरिए विदेशों में भी शांति, सद्भाव व एकात्मकता को ढूंढा जा रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का भी पुण्य स्मरण करते हुए उनके कृतित्व की चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ बी॰ बी॰ सिंह ने गांधी जी के कृतित्व की चर्चा की।

‘गांधी संदेश यात्रा’’ में गांधी जी के वेश में सनबीम, रामकटोरा के छात्र आगे-आगे चलते हुए गांधी जी के विचारों को जीवंत कर रहे थे। इस अवसर पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन रूपानी, मंत्री पंकज त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री सुधीर गणोरकर, कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, सुभाषचन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री डा॰ अत्रि भारद्वाज, दयानन्द, जियालाल, संघ के मंत्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, कार्यक्रम संयोजक शैलेश चौरसिया, संदीप गुप्ता, विरेन्द्र श्रीवास्तव, अरशद आलम, राजेन्द्र यादव, विनय शंकर सिंह, चन्दप्रकाश मिश्रा, अरूण मालवीय, अरविन्द उपाध्याय, सुरेश गांधी, हरिबाबू श्रीवास्तव, सुनील शुक्ला, शशि श्रीवास्तव, सीडीपीओ नगर मनोज वर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय धावक नीलू मिश्रा, डा॰ एस॰एस॰ गांगुली, उपजा के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, राजेन्द्र दुबे, व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा, प्रेम मिश्रा, शैलेश सिंह, दीपक वासवानी, मुकेश जायसवाल, अनिल बजाज, सुनील वाध्या, जय नहलानी, विजय राजवानी, जीवन लखमानी, विशाल मेहरा, शम तवरेज शम्पू, श्रीमती विभा सिंह, स्केटिंग कोच मोहम्मद सइद ‘गुड्डू’, एके अंसारी, किशन गौड़, मोउद्दीन (डालिम रामकटोरा) आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट