बनारस पुलिस ने पकड़े अन्तर्जनपदीय चोर, 12 लाख के चोरी के माल के साथ कार बरामद

वाराणसी ।। वाराणसी के बनारस जनपद में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम के लिए दिए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में मिर्जामुराद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिर्जामुराद पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरी के गिरोह से सम्बन्धित 4 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनके पास से चोरी के पीली धातु के जेवरात कुल 207 ग्राम व सफेद धातु जेवरात के कुल 760 ग्राम व नगदी 02 लाख रुपये के साथ ही साथ एक मोटर साइकिल व एक कार बरामद की है। चोरी के माल की कुल कीमत 12 लाख रुपये है। फिलहाल पुलिस ने चारों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिर्जामुराद वैभव सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में जनपद में वर्तमान समय में चल रही मादक पदार्थों की रोकथाम, जुर्म जरायम, चेकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन/ एनबीडब्लू का अभियान तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए थानाक्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुखबिर खास ने आकर सूचना मिली कि ग्राम भिखारीपुर मे हुई चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त माल के साथ अपने वाहन से मिर्जापुर जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास करके थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मेहदीगंज नहर पुलिया कि चौराहे से चैकिंग शुरू कर दी।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी दौरान एक मोटर साईकिल व एक कार से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे चोरी के चार अभियुक्तों शाहिल उर्फ नत्थू उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी, जितेन्द्र भारती उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी गरथमा थाना चोलापुर,वाराणसी, धर्मप्रकाश भारती उर्फ रिंकू उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम रखौना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी एवं अनील सेठ उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम बन्देपुर (खुशयारी) थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए माल की कुल कीमत 12 लाख रूपये आंकी गयी है।

इन अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ने में उपनिरीक्षक राधेश्याम थाना, उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल आशुतोष कुमार कांस्टेबल सुशान्त वे कांस्टेबल उमाशंकर थाना मिर्जामुराद ने मुख्य भूमिका निभाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट