
अवैध बैनर-पोस्टरों ने बिगाड़ी शहर की सूरत, मनपा नही करती कार्रवाई. लाखों रुपये का नुकसान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 03, 2019
- 359 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में अबैध रूप से बैनर - पोस्टर लगाने की होड़ सी लगी हुई हैं. जिसके कारण शहर की सूरत बद से बदस्तूर हो गयी हैं भिवंडी शहर में बैनर - पोस्टर लगाने हेतु बैनर पोस्टर के मालिकों द्वारा मनपा तथा पुलिस प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नही ली जाती हैं. लोग अपने मनमर्जी से कही भी बड़े बड़े बैनर लगाकर चले जाते है.जिसके कारण मनपा प्रशासन का लाखों रुपए प्रतिमाह नुकसान हो रहा हैं.
भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर से शहर में लगे अबैध रूप से बैनर - पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ फौजदारी गुनाह दाखल करने तथा मनपा अधिकारियों द्वारा इन बैनरों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग शहर के ज्येष्ठ नागरिक संघ द्वारा किया गया.
भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत बैनर - पोस्टर लगाने के लिए मनपा प्रशासन ने एक विशेष कक्ष की स्थापना की गयी हैं जिसमें बैनर - पोस्टर लगाने हेतु निर्धारित शुल्क फीस के रूप में जमा करना पड़ता हैं. वही पर बैनर पोस्टर लगाने हेतु नागरिकों को पुलिस प्रशासन से भी अनुमति लेनी पड़ती हैं तथा मनपा प्रशासन या शासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही बैनर - पोस्टर लगाया जाना चाहिए इस प्रकार का नियम हैं। किन्तु भिवंडी शहर में महानगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन से किसी प्रकार की परमीशन नही लेते हुए लगभग तीन महीने से शहर के विभिन्न भागों में अबैध रूप से बैनर - पोस्टर लगाया जा राह हैं . वही पर विधानसभा चुनाव के बाद दीपावली उत्सव शुरू हो गया. इस उत्सव में बर्थ डे फेम ,व्यापारी वर्ग ,राजकीय पक्ष के नेताओं तथा विजयी उम्मीदवारों ने मतदाताओं का आभार व्यक्त व अपनी प्रसिद्धि के लिए बड़े बड़े बैनर पोस्टर कल्याण नाका ,वंजारपट्टी नाका , एस.टी. बस डिपों ,धामणकर नाका ,अंजूरफाटा ,नझराना सर्कल ,शांतीनगर ,गैबीनगर ,भादवड नाका आदि जगहों पर अबैध रूप से लगाया हैं. अबैध रूप से बैनर पोस्टर लगाने के कारण मनपा प्रशासन का लाखों रुपये का नुक्सान हुआ हैं. मनपा प्रशासन के हो रहे नुकसान के कारण अबैध रूप से बैनर लगाने वालों पर फौजदारी का गुनाह दाखल करने की मांग शहर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया हैं.
रिपोर्टर