नगर वार्ड 16 के रहवासियों का गंदगी से जीना हुआ मुश्किल नहीं होती कोई सुनवाई

सीधी ।। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 हरिजन आदिवासी बस्ती में आए दिन नाली की समस्या से परेशान वार्ड वासियों द्वारा स्वयं साफ सफाई की जाती है ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों द्वारा नगर पालिका मुख्य अधिकारी से  नाली की समस्या को  कई बार अवगत कराया गया लेकिन नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ऐसी स्थिति में वार्ड वासियों द्वारा स्वयं नाली का कचरा साफ किया जाता है एवं नाली संकीर्ण होने के कारण वार्ड  वासियों के घर में पूरे  नाले का पानी अंदर घुस जाता है ऐसी स्थिति में नगर प्रशासन मौन बैठा हुआ है इस समस्या को लेकर वार्ड वासियों द्वारा शिकायत करने पर भी किसी प्रकार नहीं सुना जा रहा है वहीं वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि नाली का पूरा कचरा और पानी मुख्य मार्ग पर आके जम जाता है जिससे हम सभी बस्ती वासी स्वयं एकत्रित होकर कचरे के ढेर को हटाते हैं एवं मुख्य मार्ग को साफ करते हैं तब जाकर कहीं आने जाने के लिए सुविधा बन पाती है बस्ती वासियों का कहना है कि नगर पालिका अमला द्वारा आके जांच करके देखकर चले जाते हैं लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती है एवं यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है वार्ड वासियों को कहना है कि अब हम वार्ड वासी शिकायत करते करते थक चुके हैं इसलिए स्वयं अपने से ही साफ करना उचित समझते हैं एवं वार्ड वासियों द्वारा यह भी कहा गया कि इस समस्या को लेकर पार्षद के  पास भी कई बार गए और बताया तो पार्षद द्वारा कहा गया कि नगर पालिका में हमारी किसी प्रकार की नहीं सुनी जाती

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट