भुईमाड पहुंचा प्रसासन का नशामुक्ति अभियान, लोगों को नशा से दूर रहने दिया गया संदेश

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। भुईमाड  कुशमी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुईमाड के मेन चौराहे पर मध्यप्रदेश शासन समाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग की ओर से नशामुक्ति अभियान अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग के आये प्रेरक सुरेंद्र शुक्ला के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार से नशीली दवाओं से बताए हुए समझाइश दी गई कि स्वस्थ्य समाज एव स्वस्थ्य शरीर के लिए आदमी को नशामुक्त होना जरूरी है, जिसमें समाजिक आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक रूप से देश का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहें, तभी पूरा देश स्वस्थ्य रहेगा और विकास करेगा,यह कार्यक्रम विभाग से आये कला प्रथक समाजिक न्याय विभाग सीधी से आये सुरेंद्र शुक्ला, रामबहोर तिवारी, व कार्यक्रम सहायक रिषी चतुर्वेदी, भुईमाड सचिव, सुखेन्द्र सिंह वैश्य, किसान प्रकोप से ब्लाक अध्यक्ष उदित नारायण साहू के साथ भुईमाड क्षेत्र की जानता की उपस्थिति मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट