
कांग्रेस पार्टी के 18 बागी नगरसेवकों के विरुद्ध 30 जनवरी को सुनवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 22, 2020
- 491 views
भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के महापौर व उप महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवकों ने पार्टी के व्हिप जारी होने के बाद भी पार्टी के उम्मीदवार को मतदान नही करते हुए दूसरे पक्ष के उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया था. जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रिषिका प्रदीप (पप्पू) रांका को पराजित होना पड़ा था. भिवंडी महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत होने के बाद भी महापौर तथा उप महापौर पद हार जाने के कारण शहर में कांग्रेस पार्टी की बदनामी हुई थी. जिसके फलस्वरूप बागी नगरसेवकों के नगरसेवक पद रद्द करने के लिए कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान नगरसेवकों ने कोंकण विभागीय आयुक्त से मांग की थी. कोंकण विभागीय आयुक्त ने सभी 18 बागी नगरसेवकों को 30 जनवरी को हाजिर रहने के लिए आदेश जारी किया हैं जिसके कारण बागी नगरसेवकों के गुट में खलबली मची हुई हैं ।
रिपोर्टर