भिवंडी मनपा आयुक्त के आदेश बिना तोडू दस्ते ने किया तोड़क कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 28, 2020
- 613 views
भिवंडी ।। "अधेर नगरी चौपट राजा, टका शेर खाजा टका शेर भाजा " की कहावत भिवंडी शहर में चरित्राथ हो रहा हैं. भिवंडी मनपा प्रशासन पर दबंग नगरसेवकों ने कब्जा कर हिटलर शाही कानून के तहत मनपा आयुक्त तथा सहायक आयुक्तों पर दबाव बनाकर उलट पुलट जहां काम करवा रही हैं वही पर अपने फायदे तथा कमिशन खोरी के लिए सैकड़ों परिवारों की रोजी रोटी छिनने का आरोप दंबग नगरसेवकों पर स्थानीय विस्थापित दुकानदारो ने लगाया हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भिवंडी मनपा के पाँचों प्रभाग के सहायक आयुक्तों ने तोडू दस्ते के साथ भिवंडी शहर शिवाजी चौक स्थित ७८ दुकानों पर आयुक्त से आदेश लिए बिना दंबग नगरसेवक के आदेशानुसार तोड़क - फोड़क कार्रवाई शुरू कर दी ।
गौरतलब हो कि 1992 में रास्ते चौड़ीकरण के दरम्यान इस खाली पड़ी जमीन पर मनपा प्रशासन ने ही इन्हे यहाँ बसाया था. किन्तु प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे ने बिना आयुक्त के आदेश लिए ही उन 78 दुकानों पर तोड़क कार्रवाई करना शुरू कर दिया इसके साथ ही देर शाम तक उसका मलबा भी फेंककर भूमि सपाट कर दिया गया हैं. इस दरम्यान दुकान दारों ने मनपा के जेसीबी ,डंफर पर पथराव भी किया. किन्तु मौके पर निजामपुरा पुलिस की उपस्थिति होने के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटित हुई. वही पर पथराव करने वाले कुछ दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं ।
दुकानदारों ने मनपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे ने बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकार का कृत्य कार्य किया हैं. वही पर दुकानदारों को दुकान से समान निकालने के लिए भी समय नहीं दिया हैं ।
यह जमीन मनपा प्रशासन ने पाकिंग के लिए आरक्षित किया हुआ हैं.इसके साथ शहर का मुख्य चौराहा होने के कारण ठीक उसी जमीन के पीछे एक बहुमंजिला इमारत निर्माणाधीन हैं इस 78 दुकान दारों के कारण निर्माणाधीन इमारत का आधे भाग नुकसान हो रहा था.जिसके कारण बिल्डर ने मनपा प्रशासन से सांठगांठ कर उक्त 78 दुकानों को निष्कासित करवाया. इसके साथ ही विस्थापित दिव्यांग दुकानधारक वैभव तूपसाखरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक दंबग नगरसेवक ने 15 दिन पूर्व दुकान खाली करने के लिए धमकी देकर गया था.वही पर शनिवार के दिन दुकान संबंधी कागज पत्र दिखाने के लिए प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त ने नोटिस जारी किया था. किन्तु सोमवार सुबह ही हमारी दुकानों पर अचालक सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने जेसीबी से तोड़ने पहुँच गया.
इस तोड़क कार्रवाई के बारे में पत्रकारों ने सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे से जानकारी मांगने पर कोई समाधानकारक उत्तर नही देते हुए कहा कि इस कार्रवाई के बारे में जानकारी आयुक्त देगें इस प्रकार कहते हुए निकल गया.
वही पर भिवंडी पश्चिम विधान सभा के भाजपा विधायक महेश चौगुले घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया. इसके साथ ही भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर से संपर्क कर कहा कि भिवंडी शहर का विकास हर नागरिक चाहते हैं. किन्तु इन दुकानों को पहले कही दूसरे जगह स्थापित करना चाहिए फिर तोड़क कार्रवाई होनी करना चाहिए थ ।
इस तोड़क कार्रवाई की जानकारी मांगने पर मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि विस्थापित 78 दुकानों पर तोड़क कार्रवाई करने के लिए किसी प्रकार की नोटिस या आदेश आयुक्त कार्यालय ने नही जारी किया हैं वही पर सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे से जानकारी व स्पष्टीकरण मिलने पर ही योग्य कार्रवाई की जायेगी ।
रिपोर्टर