भिवंडी में पत्नी के चरित्र पर शंका कर हत्या करने की कोशिश।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 15, 2020
- 400 views
भिवंडी।। पत्नी के चरित्र पर शंका कर पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की सनसनी घटना प्रकाश में आया हैं. वही पर गंभीर अवस्था में पत्नी को छोड़ कर फरार हुआ पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया.जहाँ न्यायालय ने चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्व.इंदिरा गांधी उपजिल्हा अस्पताल के पीछे एक चाल में आरोपी
फिरोज खान अपने तीस वर्षीय पत्नी के साथ रहकर दिहाडी मजदूरी करता हैं.साथ में रहने वाली पत्नी के चरित्र पर शंका पर उससे प्रतिदिन मारपीट करता. कल रात्रि आरोपी फिरोज खान शराब पीकर घर आया. घर आते ही पत्नी की पिटाई शुरू कर दी.जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.वही पर आरोपी फिरोज फरार हो गया. आसपास के पड़ोसियों ने गंभीर अवस्था में जख्मी पीड़िता को उपचार हेतु स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी शांतिनगर पुलिस को मिलते ही पीड़िता की शिकायत पर फिरोज के खिलाफ भादवी कलम ३०७, ३२३, ५०४ कलमानुसार मामला दर्ज कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक अमोल मोरे कर रहे हैं.
रिपोर्टर