भिवंडी पुलिस द्वारा ज्येष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त आरोग्य जांच शिबिर का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 15, 2020
- 498 views
भिवंडी ।। भिवंडी पुलिस द्वारा नागरिकों के बीच विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिक व पुलिस के मध्य समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं.इसी क्रम में कोन गांव पुलिस स्टेशन परिसर में रोटरी क्लब ऑफ बीकेसी के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से आँखों की जांच के साथ ईसीजी ,सुगर, ब्लड प्रेशर जैसे अनेक बीमारियों की जांच की गयी. इस शिविर में लगभग 50 से 60 वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ उठाया.वही वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में दवाईयां का वितरण भी किया गया.वरिष्ठ नागरिकों के इस सेवाभाव के लिए भिवंडी पुलिस का आभार व्यक्त किया इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों ने इतनी सेवा नहीं की जितनी सेवा आज भिवंडी पुलिस ने किया हैं. कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन व उपस्थिति में पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर की अध्यक्षता में कोन गांव पुलिस स्टेशन में भिवंडी पुलिस द्वारा किया गया था ।
रिपोर्टर