नारपोली पुलिस द्वारा किया गया महिलाओं व नागरिकों में जागरुकता अभियान

भिवंडी ।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपना पद भार ग्रहण करने के बाद भिवंडी शहर के रहिवासियों तथा पुलिस में समन्वय स्थापित करने व पुलिस द्वारा समाज की सेवा कैसे की जायें. इसके लिए शहर के सभी पुलिस थानों में पुलिस दीदी, पुलिस काका, बड़ी काॅप, भरोसा सेल ,ज्येष्ठ नागरिक, महिला सुरक्षा इत्यादि सेलों की स्थापना की.इन सेलों के माध्यम से सभी पुलिस थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में समाजिक‌ कार्यक्रम , जागरुकता अभियान चला कर नागरिकों को जागरुक बनाया जा रहा हैं.इसी क्रम में नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में भिवंडी के अणाभाऊ साठेनगर स्थित जय दुर्गा मुक्ता सालवे महिला मंडल व साठेनगर क्षेत्र के महिला व स्थानिक रहिवासियों को जागरुक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
         
इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक ( गुन्ह ) वाणी ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के निदेशानुसार चलाया जा रहे पुलिस दीदी, पुलिस काका, बड़ी काॅप, भरोसा सेल ,ज्येष्ठ नागरिक, महिला सुरक्षा इत्यादि सेलों संबंधित उपयुक्त जानकारी नागरिकों को देते हुए , पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबरों की बताया. इसके साथ ही उपस्थित महिला सदस्यों को लड़कियों व महिलाओं के छेड़छाड़ करने पर सुरक्षा के उपाय व कानून में हुए बदलाव की सविस्तार जानकारी दी गयी. वही पर महिलाओं से अपील किया गया कि  उस समय किसी प्रकार का भय नहीं रखते हुए सर्वप्रथम पुलिस को सूचना देनी चाहिए. भिवंडी पुलिस आपके मदत के लिए सदैव तात्पर्य हैं ।
     
आज सोशल मीडिया का युग हैं वही पर युवा पीढ़ी सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है. अनेको बार फेसबुक व वाट्स आप पर असामाजिक तत्वों द्वारा जाति व धर्म के खिलाफ पोस्ट किया जाता हैं ऐसे पोस्ट को किसी भी किमत पर स्वीकार नही करना चाहिए. इसके साथ ही साठे नगर के विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया.इस अवसर पर पुलिस उप निरीक्षक वालके, मपुशि.मनीषा शिदें, गोपनीय कक्ष के अंमलदार आदि भारी संख्या में पुलिस कर्मचारियों के साथ सैकड़ों महिला व स्थानीय निवासी उपस्थित थे.इस प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने दी हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट