
बोगस पत्रकारों पर अंकुश लगाने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 21, 2020
- 1573 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में बोगस पत्रकारों की बढ़ती सख्या को देखते हुए भिवंडी शहर के पत्रकारों का एक समूह ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें से मुलाकात कर अंकुश लगाने हेतु निवेदन पत्र देकर मांग किया हैं. वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने जल्द बोगस पत्रकारों पर कार्रवाई करने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि मैं सदैव बोगस डाॅक्टर , बोगस पत्रकारों पर कार्रवाई किया हूं. आगे भी करता रहूंगा। जिसके कारण बोगस पत्रकारों में खलबली मची हुई हैं ।
गौरतलब हो केबल एक्ट अधिनियम के अंर्तगत किसी प्रकार से न्युज , साक्षात्कार , फिल्म आदि का प्रसारण केबल नेटवर्क पर जिला सुचना केन्द्र से अनुमति बिना नहीं प्रसारण किया जा सकता हैं.किन्तु भिवंडी शहर में अवैध रूप से न्युज जैसा विडियो बनाकर केबल नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जाता रहा हैं. वही पर सोशल मीडिया का युग आने पर वाट्स ऐप , फेसबुक, यूट्यूब पर स्वयं घोषित पत्रकारों द्वारा न्युज जैसा दिखने वाला विडियो बनाकर अपलोड कर शेयर किया जाता हैं ।
सोशल मीडिया पर न्युज जैसा विडियो बनाने वाले की शहर में होड़ जैसी मची हुई हैं.इन स्वयं घोषित पत्रकारों द्वारा बनाये गये विडियो में ताजा खबर , Breaking News , पट्टी तथा न्युज जैसा चैनल का लोबों बना कर प्रसारण किया जाता हैं. वही पर स्वयं घोषित पत्रकारों ने न्युज चैनलों जैसा बडा़ बड़ा बूम लेकर शहर में घूम घूमकर लोगों को एक दूसरे पर कीचड़ उछालने वाला इंटरव्यू, अवैध धंधो पर जबरन धमकी देकर न्युज नहीं दिखाने के नाम पर स्वत: के लिए आर्थिक फायदा लेना, लोगों से न्युज दिखाने के नाम पर पैसा लेना इत्यादि कार्मो को अंजाम दिया जाता हैं. शहर के सर्व पक्षीय नेताओं के साथ पुलिस महकमा व मनपा प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग भी इन्हीं स्वयं घोषित पत्रकारों को इंटरव्यू देकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाये रहते है ।
शहर के पुलिस महकमा में स्वयं घोषित पत्रकारों की चलती बाजार हैं जिसके कारण एक स्वयं घोषित पत्रकार अपने सगे संबंधियों के साथ दर्जनों व्यक्तियों को प्रेस की आई डी ( प्रेस कार्ड) बनाकर दे दिया हैं.जिसमें मटका चलाने वाले माफिया , अवैध रूप से इमारत बनाने वाले भू माफिया , दारु बेचने वाला शराब माफिया, अवैध रूप से डांईग चलाने वाला माफिया, पानी माफिया, गुटखा माफिया , राशन माफिया के साथ शौचालय में पानी मारने वाला भी प्रेस कार्ड होल्डर रहता हैं.इन माफियाऔ द्वारा पुलिसियां कार्रवाई से बचने के अपने दो चकिया वाहनों तथा चार चकिया वाहनों के आगे - पीछे बड़े बड़े अक्षरों में अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषाओं में प्रेस ( Press ) लिखवा कर दररोज कानून का मजाक उड़ाया जाता हैं ।
ऐसे स्वयं घोषित पत्रकारों के कारण काई बार शहर के असली पत्रकारों की पिटाई माफियाऔ द्वारा कर दिया जाता हैं. ऐसे ही मामले में एक गुटखा माफिया के टोली ने ABP माझा न्युज चैनल के लिए भिवंडी शहर से प्रतिनिधित्व करने वाले अनिल वर्मा का कैमरा छीनकर पिटाई कर दिया. पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखाने पहुँचे अनिल वर्मा को पुलिस के विभिन्न सवालों के घेरे से गुजरना पड़ा. इस घटना को भिवंडी शहर के पत्रकारों द्वारा निषेध करने के कारण भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गावित के मध्यस्थता से गुटखा माफियाऔ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.ऐसे घटना की पुनवृर्ति न हो इसके लिए भिवंडी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष चाहव्ण की अध्यक्षता में भिवंडी शहर के पत्रकारों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को निवेदन पत्र देकर बोगस पत्रकारों पर अंकुश लगाने तथा अनिल वर्मा हुए हमले में शामिल गुटखा माफियाऔ पर कारवाई करने की मांग किया हैं. पत्रकारों द्वारा विरोध किये जाने के बाद भिवंडी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं ।
रिपोर्टर