सरकारी राशन दुकान से मुफ्त में राशन खरीदने वाला फार्म फर्जी - प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलंदकर

भिवंडी ।। सरकारी राशन दुकानों से राशन की खरीददारी करने वाला फार्म शासन के अन्न व नागरी पुरवठा विभाग द्वारा नही जारी किया गया हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फार्म फर्जी हैं.कुछ राजकीय पक्षों ने इस संकट काल में अपना स्वार्थ साधने के लिए इस प्रकार का फर्जी फार्म बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फार्म एक भ्रम हैं.भिवंडी उपविभागीय अधिकारी डॉ.मोहन नलंदकर ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार का कोई भी फार्म नागरिक नही भरें.यह एक फर्जी फार्म हैं शासन द्वारा इस प्रकार का कोई भी फार्म जारी नहीं किया हैं  ।                    

गौरतलब हो कि सरकारी राशन दुकानों पर केवल राशन कार्ड धारकों को तीन महीने का राशन एक साथ देने का निर्णय शासन ने जारी किया हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से राशन कार्ड नही होने पर भी मुफ्त में राशन मिलने के लिए एक फार्म भरकर देने के लिए राशन मिलेगा. इस प्रकार का एक फार्म बनाकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया हैं.जो पूर्ण रुप से फर्जी हैं ।                                               

इस संकट काल में सरकार ने गरीबों के लिए 5 रुपये में शिवभोजन थाली के साथ ही अन्न व नागरी पुरवठा विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का शुरूआत किया हैं. नागरिक इन योजनाओं के तहत लाभ ले सकते है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फार्म पूर्ण रूप से फर्जी हैं. नागरिक इस फार्म को नहीं भरें इस प्रकार का आह्वान प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलंदकर ने किया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट