ड्रोन कैमरा से शहर की होगी निगरानी कैद होगी तस्वीर किया जायेगा कार्रवाई - DCP
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 02, 2020
- 552 views
भिवंडी।। लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि उल्लंघन करने वालो के पीछे चार लाठियां व 30 उठक बैठक करवाया जायें. नाका बंदी पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से आदेश का पालन कर रहे हैं जिसके कारण सड़कों पर अब बिना कारण घुमने वालों की संख्या में कमी आई हैं. इसके साथ ही शहर तथा ग्रामीण परिसर के सभी उड़ान पुलों को सील कर दिया गया हैं.वही पर पेट्रोल पम्पों के मालिकों को सख्त निदेश जारी किया हैं कि केवल कोरोना वायरस की महामारी में लड़ रहे लोगो को जिनके पास कार्ड हैं तथा सरकारी व अस्पतालों से जुटे लोगो को ही पेट्रोल वितरण करें.इसका भी ध्यान रखा जाये कि पेट्रोल अन्य पात्र में किसी को नहीं दिया जायें. अन्यथा आपके ऊपर भी कार्रवाई की जायेगी. गल्ली मोहल्लों में निगरानी करने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा हैं. जिसका रिमोट कंट्रोल स्वयं भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपने हाथों में ले रखा हैं.ड्रोन कैमरा में कैद तस्वीर के आधार पर गल्ली मोहल्ले में भीड़ एकत्रित कर खड़े रहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि लाक डाउन का पालन करें.महामारी का दुष्प्रभाव लगातार बढ़ रहा हैं. इसलिए घरों में ही रहें. शासन व प्रशासन अपना काम कर रहा हैं. नागरिकों के सुविधा के लिए भिवंडी मनपा सहित सभी शासन व प्रशासन कार्यालयों ने हेल्प लाईन नंबर जारी किया हैं.शहर के दानशूर व्यक्तियों सहित पुलिस प्रशासन आपकी मदत कर रहा हैं. सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें. तभी इस महामारी से बचा जा सकता हैं.
रिपोर्टर